दुर्ग. अपनी पदयात्रा में दुर्ग पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने गुजरात सीडीकांड पर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. भूपेश बघेल ने कहा है कि कि प्रदेश के सीडीकांड को बिलो द बेल्ट बताने वाले मुख्यमंत्री गुजरात के सीडीकांड पर इसलिए खामोश हैं क्योंकि इसके पीछे बीजेपी है. बघेल ने हमलावर होते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का सीडीकांड को भी बीजेपी के नेताओं ने उजागर किया है. सीडी बीजेपी के नेातओं के आपसी झगड़े का नतीजा है
कांग्रेस का जनाधिकार पदयात्रा के 5 वें दिन आज अंजोरा से चलकर दुर्ग शहर में पहुंची. इस मौके पर प्रभारी सचिव अरुण उरांव ने कहा कि भ्रष्टाचार के अनगिनत केस बीजेपी के मंत्रियों पर है. मामले उठने शुरू हुए तो कांग्रेसियो को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
सांसद ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ‘‘छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया’’ का नारा लगाकर यहाँ के लोगो को मूर्ख बना रही है. उन्होंने कहा कि देश के साथ बीजेपी के लोग भी मोदी और अमितशाह से परेशान है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे ने भी हमला बोला. उन्होंने पदयात्रा पर की गई टिप्पणी पर कहा कि नाथूराम गोडसे के अनुयायियों को किसी भी प्रकार टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि ये पदयात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए है. शनिवार को इस पदयात्रा का अंतिम दिन है जिसमें शामिल होने के लिए प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया भी पहुंच रहे हैं.