हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना इलाके में कुत्ते की वजह से दो रईस परिवार आपस में भिड़ गए. कुत्ते का यह विवाद यही नहीं रूका, बल्कि थाने तक जा पहुंचा है. गाली गलौच और मारपीट के बाद दोनों कारोबारी परिवार ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है. मामला सफायर ग्रीन कालोनी की है.
आपस में भिड़े रईस परिवार
दरअसल कारोबारी अजय बंसल के 12 वर्षीय बेटे रुद्राक्ष को कारोबारी सुनील लखानी के कुत्ते ने काट लिया. इसी बात को लेकर अजय की पत्नी ने सुनील के घर जाकर उसकी बेटी के साथ गाली गलौच कर मारपीट की. बेटे को कुत्ते के काटे जाने से नाराज होने के बाद दोनों परिवार के बीच जमकर विवाद हुआ.
इसे भी पढ़ें- एकतरफा प्यार ने ले ली जान: सिरफिरे आशिक ने युवती को मारी गोली, मौके पर मौत
बेटी के साथ की मारपीट
जानकारी के अनुसार कारोबारी अजय बंसल और कारोबारी सुनील लखानी सफायर ग्रीन में रहते हैं. अजय का बेटा रुद्राक्ष बंसल सुनील के घर लैपटॉप लेने गया था. तभी घर में मौजूद कुत्ते ने रुद्राक्ष को काट दिया. इसके थोड़ी देर बाद अजय बंसल की पत्नी और दो अन्य लोग उसके साथ घर पहुंचे, फिर कुत्ते के काट लेने की बात को लेकर गाली गलौच करते हुए सुनील लखानी की बेटी के साथ मारपीट कर दी.
इसे भी पढ़ें- बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल से लगातार चार दिन बैंक रहेंगे बंद
दोनों पक्ष के खिलाफ FIR दर्ज
विधानसभा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि कुत्ते के काटने जैसी छोटी सी बात को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.