जशपुर. कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आशीष भगत पर गंभीर आरोप लगे है. इस पूरे मामले की शिकायत कोरवा समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे से की है. इस मामले में कलेक्टर का पक्ष जानने उन्हें फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया. इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि ये सभी आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्व मंत्री गणेशराम भगत राजनीति कर रहे है.
उन्होंने ये भी दावा किया कि कोरवा परिवार के लोगों ने अपनी जमीन बेचने के लिए संपर्क किया था और जमीन खरीदी की पूरी प्रक्रिया नियमों के मुताबिक ही हुई है और लगाए गए सारे आरोप निराधार है.
पढ़े पूरी शिकायत क्या आरोप लगाएं है कोरवा समाज के लोगों ने