सोशल मीडिया में एक महिला कांग्रेस नेत्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है. इसमें महिला कांग्रेस नेत्री विद्या रानी ये कह रही है कि किसान आंदोल में शराब का दान करना चाहिए.
वीडियो में कुछ लोगों के बीच मौजूद कांग्रेस नेत्री कहती हैं कि ‘हम कई जगहों पर पदयात्रा करेंगे. जिससे हमारी कांग्रेस पार्टी को नई जान मिलेगी. इससे हमारी पार्टी एक नए तरीके से जन्म लेगी. इस बार हम जो हारे हैं तो हमारा हौसला तो खत्म ही हो चुका है, लेकिन ये आंदोलन जो हमें मिला है ना ये 26 तारीख को खत्म हो चुका था. लेकिन किसी ना किसी तरह, क्योंकि किसान के इरादे मजबूत हैं…ये दोबारा से खड़ा हुआ और इतनी मजबूती से खड़ा हुआ कि इसको हमें चलाना है. किसानों ने तो अपनी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी.
हर जगह उन्होंने अपने खाने-पीने का जितना हो सका अपना इंतजाम किया. मैं यही कहूंगी कि हर साथी की जितनी हिम्मत है चाहे वो पैसे-रूपये से दान कर सकता है, सब्जियों से दान कर सकता है, घी का दान कर सकता है, जैसे शराब का भी कर सकते हैं.