रायपुर. रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के शुरू होते ही अवैध वेंडिंग का खेल फिर से शुरू हो गया है. यहां बेखौफ तरीके से वेंडिंग की जा रही है. वहीं आरपीएफ/सीआईबी और कैटरिंग इंस्पेक्टर जिन्हें अवैध वेंडिंग को रोकने का जिम्मा दिया हुआ है वे इस पूरी अवैध वेंडिंग को नजरअंदाज किए हुए है.
रायपुर रेलवे स्टेशन बड़ी संख्या में चाय, बिरयानी समेत अन्य खाद्य पदार्थ की अवैध वेंडिंग की जा रही है. जानकार बताते है कि रेलवे स्टेशन में गुणवत्ताहीन बिरयानी बेचने का भी खेल चल रहा है. यहां बिरयानी की दर सुबह अलग होती है और शाम होते ही दर सस्ती हो जाती है. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में बिना एमआरपी के खाने की थालियां, फूड पैकेट समेत अन्य खाद्य पदार्थ यात्रियों को सप्लाई की जा रही है. ये पैकेट्स तय दर से डबल के दाम पर बिक्री किए जा रहे है.
नया नहीं है ये खेल
अवैध वेंडिंग का ये खेल कोई नया नहीं है. ये खेल रेलवे स्टेशन में वर्षों से रेल अधिकारियों की साठ-गाठ से चलता आ रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने वेंडिंग की अनुमति दी. लेकिन अब वेंडर 1 की अनुमति लेकर 5-6 वेंडर चला रहे है.
ये अवैध वेंडर अपने आई कार्ड को वेंडिंग अनुमति बताते है. जबकि हकीकत ये है कि वेंडिंग अनुमति में रेलवे न तो किसी वेंडर का नाम लिखता है और न फोटो चिपाई जाती है. वेंडिंग अनुमति में केवल जिस फर्म को अनुमति दी गई है, तारीख समेत अन्य जानकारी होती है.