रायपुर। भोपालपट्टनम में IED ब्लास्ट में घायल जवान की मौत राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में हो गया है. 8 नवंबर को भोपालपट्टनम में सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट हो गया था, जिसमें बीजापुर जिला पुलिस का जवान संतोष यादव घायल हो गया था.
गंभीर रूप से घायल संतोष यादव को हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर लाया गया था, यहां निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बता दें कि ब्लास्ट से जवान संतोष यादव के दोनों हाथ और पैर में गंभीर चोट आई थी.