स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल के नए सीजन के लिए बीते गुरुवार को आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस सुर्खियों में रहे वजह है कि क्रिस मॉरिस ने आईपीएल इतिहास का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया, क्रिस मॉरिस के लिए कई फ्रेंचाईजी टीमों ने प्रयास किया लेकिन मॉरिस के लिए शुरुआत से ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बोली लगानी शुरू की, और आखिर में एक मोटी रकम खर्च करके क्रिस मॉरिस को अपनी टीम में शामिल किया।

आखिर क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए इतने अहम क्यों हैं इसे लेकर राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने बताया कि नीलामी में क्रिस मॉरिस काफी उंची राशि में खरीदे गए मॉरिस की हमारे यहां अहम भूमिका होगी, ज्योफ्रा ऑर्चर का सहयोग करने की होगी, इससे हम आर्चर का जिस तरह से इस्तेमाल करें उसमें और अधिक लचीलापन आएगा, कुमार संगकारा ने आगे कहा कि क्रिस मॉरिस जब भी फिट रहे हैं तो उनके आंकड़े आईपीएल में बेस्ट रहे हैं और खेल पर प्रभाव के मामले में भी वो सर्वश्रेष्ट हैं इस लिहाज से वो हमारे लिए काफी अहम हैं, इससे हम आर्चर को अन्य तरीकों से इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं।

कुमार संगकारा आगे कहते हैं कि हमारे पास एंड्यू टाई, मुस्ताफिजुर रहमान, और फिर मदद के लिए एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज भी है, जिससे हमें कुछ और संयोजन मिल जाएंगे जो खेल सकते हैं और इसमें मॉरिस काफी अहम होंगे।

बहरहाल अब क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो चुके हैं, और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जिस रणनीति के साथ जिस प्लानिंग के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इतनी मोटी रकम खर्च करके क्रिस मॉरिस को अपनी टीम में शामिल किया है क्या वो उन उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।