बिलासपुर. जुआरियों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी प्रशांत अग्रवाल को पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम कुर्गीखुर्द के बिलासपुर बलौदा बाज़ार ज़िले की सीमा में पिछले कुछ दिनो से जुए के फड़ चलने की सूचना मिल रही थी. (शराबबंदी पर मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, सुने क्या कहा)
बिलासपुर पुलिस की सयुंक्त टीम जिसमे थाना पचपेड़ी थाना सिरगिट्टी तथा थाना हिर्री की संयुक्त टीम को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया था. इसके फलस्वरूप ग्राम जोन्धरा के कुर्गीखुर्द में रेड करते हुए जुए के फड़ से 15 लोगों को गिरफ्तार कर 49770 रुपये जप्त किए गए. साथ ही मौके कुल 68 नग मोटर सायकल और 3 नग कार भी जप्त किया. इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए पुलिस ने आंकी है. जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें रिटायर्ड तहसीलदार का बेटा भी शामिल है.
ये है गिरफ्तार आरोपियों की सूची
- राकेश खुंटे निवासी ग्राम बगरा
- घनश्याम पैकरा निवासी गोपालपुर
- राकेश कुर्रे निवासी कोडाभार
- घनेश्वर कुमार महिपाल निवासी तनौद
- सत्यजीत महिपाल निवासी तनौद
- प्रकाश गंधर्व निवासी ग्राम लोहर्सीसोन
- रविशंकर श्रीवास निवासी मस्तूरी
- भरत लाल टंडन निवासी लवन
- उमेश बंजारे निवासी बोहारडीह
- चिन्ताराम सतनामी निवासी कुटेला
- रमेश सिंह निवासी ग्राम नेवरी
- लखन वर्मा निवासी ग्राम अहिल्दा
- सनत कुमार निवासी ग्राम ढ़ाबाडीट
- सीताराम मेहर निवासी कुकुरदीखुर्द