अजय गुप्ता, कोरिया। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ये आरोपी मोबाइल टॉवर में लगी बैटरियों की चोरी करते थे.
आरोपियों के पास से 65 बैटरी, एक कार, एक स्कूटर, 2 ए टी एम जब्त किए गए हैं. करीब 16 लाख रुपए का सामान पुलिस ने जब्त किया है.
कोरिया क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई की.
बता दें कि इन आरोपियों की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. लगातार ये गिरोह मोबाइल टॉवर में लगी बैटरियों की चोरी कर उसे बेच रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
माना जा रहा है कि इन आरोपियों से गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. साथ ही पहले की गई चोरियों का भी खुलासा होने में मदद मिलेगी.