रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सिंगिंग और डांस प्लेटफॉर्म ‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ के लिए मेगा ऑडिशन आज से शुरू है. कल 21 नवंबर तक ये मेगा ऑडिशन चलेगा. वहीं चैलेंजिंग राउंड 22 नवंबर को होगा.
बता दें कि कल रविवार को ‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ के लिए फाइनल ऑडिशन था, जिसमें प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से भी आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दिल्ली, मुंबई, नागपुर से आए प्रतिभागियों ने एक-से-बढ़कर एक परफॉर्मेंस दिए.
अगर आपमें भी है हुनर और आप भी अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं, तो आ जाइए राजभवन के सामने गुरू तेग बहादुर हॉल में, जहां ‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ के लिए ऑडिशन चल रहा है.
‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ का सबसे बड़ा आकर्षण ये है कि इसमें शामिल होने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है यानि किसी भी उम्र के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि मां आद्यशक्ति म्यूजिक एकेडमी एवं क्रेजी डांस स्पिरिट के इस आयोजन में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक देखा जाने वाले चैनल स्वराज एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ का नंबर वन वेब न्यूज पोर्टल लल्लूराम डॉट कॉम ब्रॉडकास्ट पार्टनर हैं. एक्सट्रीम वॉटर के साथ राघव एडवरटाइजिंग आउटडोर पार्टनर है. साथ ही सीवी रमन यूनिवर्सिटी, आईएसबीएम, व्यास ट्रेवल्स, मीनाक्षी ब्यूटी सेलून एंड एकेडमी, होटल जोन पार्क पार्टनर के तौर पर इवेंट से जुड़े हुए है. रेडियो रंगीला इवेंट की रेडियो पार्टनर है.