पाकिस्तान में औरतों और बच्चियों की हालत कितनी भयावह है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां जमीयत उलेमा ए इस्लाम के नेता और बलूचिस्तान से 62 वर्षीय सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी ने 14 साल की बच्ची से शादी रचा ली। इस बुड्ढे मौलाना की हरकत को लेकर पाकिस्तान के प्रगतिशील लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। बच्ची के पिता ने भी मामले की पुष्टि की है।
पाकिस्तान के कबायली इलाके खैबर पख्तूनख्वा के चित्राल कस्बे में महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाले एक एनजीओ द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर सांसद के खिलाफ जांच शुरू की गई है। इस एनजीओ ने अपनी शिकायत में बताया कि मौलाना अयूबी ने अपनी उम्र से चार गुना छोटी बच्ची से शादी की है। धीरे धीरे ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गई और पाकिस्तान के पढ़े लिखे लोगों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। लोग इस मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।