रायपुर. विधानसभा के प्रश्नकाल में बुधवार को क्वारेंटाइन सेटरों में 14 वें वित्त की राशि खर्च करने का मामला जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह ने उठाया.

धरमजीत सिंह ने पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से पूछा कि 14वें वित्त की राशि जो खर्च की गई है क्या उसे पंचायतों को लौटाया जाएगा ? इसके जवाब में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस मामले में क्या हो सकता है इस बाबत् शासन स्तर पर जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे.

काम कैसे करेंगे पंचायतः कौशिक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में कहा कि पंचायतों की राशि का उपयोग यदि ऐसे हो रहा है तो पंचायत कैसे काम करेंगे ? जिसके बाद पंचायत मंत्री ने कहा कि हम पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं कोरोना का विकट समय था, राशि का उपयोग हुआ है जो जरूरी था उस वक्त.