रायपुर. मनेंद्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल ने औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी के विकास के लिए और उद्योगों को आबंटित भूमि की जानकारी मांगी थी.

इस मामले में मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी के औद्योगिक विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण उद्योगों को भूमि का आवंटन नहीं किया गया है.

सदन में विनय जायसवाल ने बताया कि प्रबंधक शैलेश रंगा ने मनमाने तरीके से 17 लोगों को औद्योगिक भूमि का आवंटन कर दिया. इसके लिए न तो कोई विज्ञापन जारी किया गया ना ही आरक्षण नियमों का पालन किया गया.

मंत्री कवासी लखमा ने प्रबंधक को किया निलंबित 

इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यह गंभीर मामला है. प्रबंधक रंगा ने सरकार की मंशा के विपरित काम किया है.  इसलिए उन्हें सदन के माध्यम से निलंबित करने की घोषणा करता हूं.