रायपुर. विधानसभा में अनुपूरक बजट में चर्चा को लेकर र पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि जो बजट पेश किया गया है, उसमे चर्चा करने योग्य कोई बाते नहीं है. उन्होंने कहा कि आज तक ऐसा अनुपूरक पेश नहीं हुआ.

 सुझाव देते हुए उन्होंने कहा, कर्ज की सीमा और बढ़ा लेते और किसानों के कर्ज के लिए प्रावधान आते तो बेहतर होता. उन्होंने काह कि रोजगार की व्यवस्था होनी थी. कोरोनावायरस से पीड़ितों के लिए कोई प्रावधान है.

डॉ रमन ने कहा कि  बजट की किताबों में आज जिस प्रकार की त्रुटि हुई वे सबसे बड़ा ब्लंडर है. उन्होंने कहा कि 26 माह में 36 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज सरकार ने लिया है. डेवलपमेंट के नाम पर हम शून्य हो चुके है. सरकार कर्ज लेकर केवल राजस्व व्यय बढ़ा रही है. उन्होंने वित्तीय प्रबंधन को फेलियर भी बताया.