टुकेश्वर लोधी,आरंग। किसान कड़ी मेहनत से अपने खेतों में धान उगाता है. फसल जब पक जाता है तब उसे बेचकर अपना जीवन यापन करता है. लेकिन जब अन्नदाता को उसकी उपज का पैसा ही न मिले, तो उन पर क्या गुजर रही होगी. ठीक ऐसा ही मामला रायपुर के आरंग के कागदेही गांव से सामने आया है. आरंग पुलिस ने किसानों को लाखों रुपए का भुगतान नहीं करने वाले कोचिए को गिरफ्तार किया है.
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के परसाडीह निवासी खोमनलाल सोनकर धान कोचिये का काम करता है. गांव-गांव जाकर किसानों से धान खरीदी करता है. आरंग के ग्राम कागदेही के किसान आत्माराम साहू और हरकराम साहू ने 28 मई 2020 को खोमनलाल सोनकर के पास करीब 309 क्विंटल धान 1300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेचा था. जिसमें आत्माराम ने 132 क्विंटल और हरकराम ने 177 क्विंटल धान बेचा. जिसकी कुल कीमत 4 लाख 1700 हो रही है.
धान बेचने के बाद आरोपी खोमनलाल सोनकर ने किसानों को धान खरीदी की रकम नहीं दी. ग्राम कागदेही के लगभग 9 किसानों ने आरोपी खोमनलाल के पास अपने मेहनत की कमाई को बेचा है. किसान जब भी खोमनलाल से धान का पैसा मांगते, तो वह किसानों को गुमराह करता रहता. अंत में पीड़ित किसान आत्माराम साहू और हरकराम साहू ने आरंग थाना आकर आरोपी खोमनलाल सोनकर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. जिस पर आरंग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.