रायपुर. छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स में सबसे प्रभावशाली व्यापारी एकता पैनल ने जितेंद्र बरलोटा को अपना अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. लल्लूराम डॉट ने पहले ही ये खबर दे दी थी कि इस बार बरलोटा ही उम्मीदवार होंगे. केवल उनके नाम का औपचारिक ऐलान शेष है.

EXCLUSIVE: अगर कोई उलटफेर ना हुआ तो जितेंद्र बरलोटा होंगे चेंबर चुनाव में एकता पैनल के उम्मीदवार

 

लल्लूराम डॉट कॉम ने बताया कि जातिय समीकरण की वजह से बरलोटा का उम्मीदवार बनना तय है.

चैंबर चुनाव में फंसा जाति का पेंच, एकता पैनल उम्मीदवार को लेकर उलझी

पंच समिति की ओर से जितेंद्र बरलोटा के नाम का ऐलान रमेश मोदी ने किया. पंच समिति ने अपनी पिछली बैठक उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने का जिम्मा रमेश मोदी को दे दिया था.

रमेश मोदी की अध्यक्षता में आज बैठक हुई जिसमें रमेश मोदी, श्रीचंद सुंदरानी, भारामल, हरचरण सिंह, त्रिलोकचंद बरड़िया और अमर धावना, पूरनलाल अग्रवाल शामिल हुए.

इस नाम के ऐलान से पहले सिंधी समाज की नाराज़गी सामने आने लगी थी. सिंधी समाज के आनंद कुकरेजा ने मौजूदा अध्यक्ष अमर परवानी को फिर से उम्मीदवार ना बनाए जाने का विरोध किया. इसे लेकर सिंधी समाज का एक धड़ा उनकी अगुवाई में सुंदरानी खेमे का विरोध करने लगा. बरलोटा सुंदरानी के बेदह करीबी हैं. पिछली बार भी उन्हें ही उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला किया गया था लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्होंने उम्मीवार बने से मना कर दिया था.