कहते है हर एक मनुष्य के जीवन में कभी न कभी खराब समय आता है. ऐसा समय भी जरूर आता है जब उसे शनि की महादशा, ढैया या साढ़ेसाती से गुजरना पड़ता है. इन हालातों में व्यक्ति को कई तरह की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इस दौरान व्यक्ति के काम नहीं बनते या फिर मेहनत के मुताबिक उसे फल नहीं मिल पाता. पैसों की बेवजह हानि होती है और वे अपने नसीब को कोसने लगता है.
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ चल रहा है तो आज शनिवार के दिन करें ये टोटके, जिससे आपकी किस्मत बदल सकती है
- शनिवार के दिन शाम के समय उड़द के दो साबुत दाने लेकर उन पर थोड़ा सा दही सिंदूर डालकर पीपल वृक्ष के नीचे 21 बार रखा जाए या उस दिन से शुरू करके लगातार 21 दिन रखा जाए तो व्यक्ति के जीवन की बाधाएं दूर होने लगती हैं और खुशियां आना शुरू हो जाती हैं. ऐसा करते समय ध्यान रखें कि उपाय करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना है.
- उड़द की दाल के 4 दाने शनिवार के दिन सुबह सिर से तीन बार उल्टा घुमाकर कौवे को खिला दें. ऐसा 7, 11 या 21 शनिवार तक करें. इससे शनि से संबन्धित सभी समस्याएं दूर होती हैं.
- उड़द की दाल को पिसवाकर उसके दो बड़े बनाएं. शनिवार को शाम को सूर्यास्त के समय इन पर दही और सिंदूर लगाएं. इन बड़ों को पीपल के पेड़ के नीचे रखकर पीपल को प्रणाम करें और पीछे मुड़ के न देखें और घर वापस लौट जाएं. रास्ते में किसी से बात न करें. ऐसा करने से घर में धन और समृद्धि आती है.
- यदि शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याएं खत्म होने का नाम न ले रही हों तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. सरसों के तेल का एक परांठा बनाकर काले कुत्ते को या किसी भी कुत्ते को खिलाएं. जरूरतमंद लोगों को सामर्थ्य के अनुसार दान करें. इससे भी शनि संबन्धी सभी कष्ट दूर होते हैं.
- शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ऊं नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। पीपल के पेड़ की पूजा करने से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं और शनिदेव शिवजी को अपना गुरु मानते हैं। शिवजी को प्रसन्न करने पर शनिदेव भी आपको कष्ट नहीं पहुंचाते।
भूलकर न करें ये 3 काम
- शनिदेव की पूजा में दान के लिए काले तिल का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा पीपल के वृक्ष पर भी काले तिल चढ़ाने का नियम है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शनिवार को काले तिल कभी नहीं खरीदने चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं और सभी कार्यों में अवरोध आने लगते हैं.
- शनिवार के दिन सरसों के तेल का खरीदना बेहद अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन तेल खरीदने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है. अशुभ घटनाएं होने लगती हैं. हालांकि शनिवार को काले कुत्तों को सरसों के तेल से बना हलुआ खिलाने से शनि की दशा टलती है. शनिवार को सरसों या किसी भी पदार्थ का तेल खरीदने से वह रोगकारी होता है.
- अगर आपको नमक खरीदना हो तो बेहतर होगा शनिवार के बजाय किसी और दिन ही खरीदें. मान्यता है कि शनिवार को नमक खरीदने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं और जातक पर कर्ज का बोझ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जाता है. इसके अलावा कई तरह की बीमारियां भी घेर लेती हैं.