रायपुर। रायपुर में एक बार फिर देश भर के नामी-गिरामी प्रकाशक, साहित्य प्रेमी जुटने वाले हैं. मौका होगा 13 मार्च से 21 मार्च तक होने वाला साहित्य महोत्सव व किताब मेला. 19वां राष्ट्रीय किताब मेला 2021 देश के जाने-माने एवं बड़े प्रकाशक अपनी किताबों का स्टाफ लगाएंगे. आयोजन के प्रारंभिक पांच दिनों में छत्तीसगढ़ के पांच संभागों को अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं नए पाठकों विशेषतः युवा पाठकों को जोड़ने के लिए कई साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तियों के साथ मंच साझा करने का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़े- Video: देश का नाम रोशन करने वाली बेटी हिमा दास के घर है 17 सदस्य, जाने उनके स्ट्रगल की पूरी कहानी उनकी ही जुबानी;

पहली बार युवाओं को साहित्य से जोड़ने के लिए लघु कथा, गीत/ग़ज़ल, कवर पेज डिजाइन, रॉक बैंड/रैपर प्रतियोगिता करवाई जा रही है इसमें छत्तीसगढ़ के पैंतीस साल तक के युवा भाग ले सकते हैं. कहानी लेखन के गुर देने मुंबई विविध भारती से रेडियो सखी ममता सिंह आ रही हैं. वहीं गीत गजलों में युवाओं को प्रोत्साहन देने अंतर्राष्ट्रीय शायर इकबाल अज़हर (जश्न-ए-रेख्ता फेम) आ रहे हैं. कई और नामचीन साहित्यकारों के आने की संभावना है. दस दिनों के मेले के दौरान पांच से सात बजे का समय किताबों के विमोचन के लिए तय किया गया है अब तक लगभग एक दर्जन किताबों के विमोचन कार्यक्रम निर्धारित हुए हैं.

इसे भी पढ़े-बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का किया एलान, इस देश के साथ होगा मुकाबला 

इस दौरान यूट्यूब व ब्लॉग के जरिए गीत संगीत या रैप अथवा कहानी जैसी विधा में अच्छा काम कर रहे ब्लॉगर्स से चर्चा की जाएगी. इन सब आयोजनों को सुचारू रूप से करने के लिए साहित्य महोत्सव की कोर टीम काम कर रही है, जिसमें राहुल सिंह (रिटायर, संस्कृति विभाग) समीर दीवान (संपादक), जया जादवानी (वरिष्ठ लेखिका), सुमेधा अग्रश्री (पूर्व पत्रकार ,साहित्य कर्मी), संगीता मिश्रा शिक्षाविद एवं समाजसेविका समीना खान, पर्यावरणविद् एवं समाज सेविका शामिल हैं. आयोजन के संयोजक नागेंद्र दुबे ने आशा जताई कि रायपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के साहित्यप्रेमी इस मेले में आकर साहित्यिक वातावरण का लाभ लेंगे.

दस दिनों के आयोजन की कार्यक्रम सूची इस तरह है-

13 मार्च उद्घाटन व पंडवानी (प्रभा यादव),14 मार्च बिलासपुर संभाग,15 मार्च जगदलपुर,16 मार्च अंबिकापुर, 17 मार्च दुर्ग ,18 मार्च रायपुर, 19 मार्च को लघु कथा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.