किसान पंचायत का सच दिखाएं न जाने का आरोप लगाया गया है. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के पत्रकार ने लगाया है. यही कारण है कि उन्होंने किसान पंचायत में ऐसी नौकरी को छोड़ने का ऐलान कर दिया है और उनके इस ऐलान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ABP न्यूज के रिपोर्टर रक्षित सिंह ने किसान पंचायत के बीच में नौकरी छोड़ दी. रिपोर्टर का आरोप है कि उसे सच नहीं दिखाने दिया जा रहा. pic.twitter.com/NuNBi8Q6GA
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) February 27, 2021
वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने भी ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ABP news के रिपोर्टर #RakshitSingh के पिता का देहान्त 10 साल पहले हो गया. 12 लाख के सालाना पैकेज वाला रक्षित घर का अकेला कमाऊ सदस्य है. लेकिन रक्षित ने कवरेज से नाराज़ हो कर किसान महापंचायत में अपना इस्तीफ़ा दे दिया. रक्षित जैसी रीढ़ काश संपादकों/एंकर की भी होती.
इस वायरल वीडियो में उक्त पत्रकार अपनी इमानदारी के कई सबूत पेश कर रहे है और अपने पूरे करियर के बारे में जानकारी दे रहा है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.