जांजगीर-चांपा. प्रदेश के जांजगीर जिले के हसौद क्षेत्र में जंगली हाथियों का मूवमेंट देखा गया है. इसके बाद से इस पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी और लोगों की रातों की निंदे हराम हो गई थी.
लेकिन वन विभाग की मुस्तैदी से अब वे पूरी तरह से सुरक्षित है. वो इसलिए क्योंकि वनविभाग ने पूरी रणनीति बनकर इस दल को डभरा और घोघरी के मुख्य मार्ग जंगलों की तरफ वापस भेज दिया है. (काला टमाटर)
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रात 12 बजे से इस मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद उसी रास्ते से मादा हाथी का दल सारंगढ़ की तरफ आगे बढ़ गया. इसके बाद जांजगीर जिले के लोगों ने राहत की सास ली. (देखे वीडियो)
किया था बुजुर्ग महिला पर हमला
सारंगढ़ क्षेत्र में हाथियों ने कुछ लोगों पर हमला किया था. इस हमले में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी.
मुस्तैदी से किया पुलिस और वन विभाग ने काम
हसौद के ग्राम मरघटी गांव में एक हाथी और उसका बच्चा देखा गया था. ग्रामीणों की सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से वन अमला और पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया था. हाथी और उसके बच्चे की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी.