रायपुर. Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2021 पिछले दिनों मुंबई में आयोजित किया गया. इस अवार्ड समारोह में छत्तीसगढ़ की महिला आईएएस रानू साहू भी पहुंची थी.

इस समारोह में उन्होंने सुष्मिता सेन के लिए अवार्ड की घोषणा की. ये प्रदेश के लिए गौरांवित करने वाली बात है, कि इतने बड़े अवार्ड समारोह में प्रदेश के टूरिजम डिपार्टमेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रानू साहू को बुलाया गया था. बता दें कि ये समारोह 21 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया गया था.

इस अवार्ड समारोह में अनुराग बसु, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, बॉबी देओल समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थे.

फिल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड को फिल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. इस अवॉर्ड की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1969 में की गई थी. ये अवॉर्ड सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है. सर्वप्रथम इस पुरस्कार से एक्ट्रेस देविका रानी को सम्मानित किया गया था.

देखे उस अवार्ड समारोह का वीडियो

 

देखे ये वीडियो, अवार्ड समारोह में सुष्मिता सेन ने क्या कहा

जाने किसे मिला कौन सा अवार्ड

  • बेस्ट फिल्म – तान्हाजी: अनसंग वॉरियर
  • बेस्ट डायरेक्टर- अनुराग बसु (लूडो)
  • बेस्ट एक्ट्रेस- दीपिका पादुकोण (छपाक)
  • बेस्ट एक्टर – अक्षय कुमार (लक्ष्मी)
  • क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर – दिवंगत अभनेता सुशांत  सुशांत सिंह राजपूर (दिल बेचारा)
  • क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्ट्रेस – कियारा आडवाणी (गिल्टी)
  • बेस्ट ऐक्टर (सपॉर्टिंग रोल) –  विक्रांत मेसी (छपाक)
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस (सपॉर्टिंग रोल) – राधिका मदान (अंग्रेजी मीडियम)
  • बेस्ट ऐक्टर (कॉमिक रोल) – कुणाल खेमू (लूटकेस)
  • बेस्ट वेब सीरीज- स्कैम 1992
  • बेस्ट ऐक्टर (वेब सीरीज) – बॉबी देओल (आश्रम)
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस (वेब सीरीज) – सुष्मिता सेन (आर्या)
  • टीवी सीरीज ऑफ द ईयर –  कुंडली भाग्य
  • बेस्ट ऐक्टर (टीवी सीरीज) – धीरज धूपर (नागिन 5)
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस (टीवी सीरीज) – सुरभि चंदना (नागिन 5)
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री – धर्मेंद्र
  • परफॉर्मर ऑफ द ईयर – नोरा फतेही
  • फटॉग्रफर ऑफ द ईयर – डब्बू रत्नानी
  • स्टाइल दिवा ऑफ द ईयर – दिव्या खोसला कुमार
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू लिटरेचर इन इंडियन सिनेमा – चेतन भगत
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री – अदनान सामी
  • एल्बम ऑफ द ईयर – तितलियां