रामकुमार यादव, अंबिकापुर। कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं ‘कोविशील्ड’ नहीं लगवाउंगा. ‘कोवैक्सीन’ की रिपोर्ट का इंतजार करूंगा. तीसरे चरण रिपोर्ट आने के बाद सबसे पहले मैं ‘कोवैक्सीन’ लगवाउंगा.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने निवास ‘तपस्या’ में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 1 मार्च 2021 से कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ होने जा रहा है. दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के सभी नागरिक और 45 साल से 59 साल के उन तमाम नागरिकों को पंजीकृत डाक्टर्स से प्रमाण लेकर आने पर लगाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 1 मार्च से छत्तीसगढ़ के 101 केंद्रों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसमें 40 निजी क्षेत्र के हैं, तो वहीं 60 सरकारी क्षेत्र के हैं. निजी क्षेत्र में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में पांच-पांच निजी हॉस्पिटल का चयन किया गया है, जहां पर टीका लग सकेगा. रायगढ़, राजनांदगांव में तीन-तीन और धमतरी में 4 केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 16 जिले में एक-एक केंद्रों को चिन्हकित किया गया है, जहां निजी हॉस्पिटलों में टीका लग सकेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 6 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी निजी हॉस्पिटल पंजीकृत नहीं है. वहां सरकारी हॉस्पिटलों में लोगों को टीका लगाया जाएगा. हर जिले में एक-एक केंद्र ऐसा होगा, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के माध्यम व पंचायती राज के सचिव अन्य प्रतिनिधियों के माध्यम से पंजीयन होगा, और लोगों को लाकर टीका लगवाने की व्यवस्था की जाएगी.