कांकेर। धान की मिंजाई के दौरान एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया. दरअसल दुर्गूकोंदल क्षेत्र के कोदापाखा गांव में मजदूर रमेश कुमार नरेटी अपने खेत में धान की मिंजाई कर रहा था. इस काम में उसकी मदद वहां कई मजदूर कर रहे थे. इसी दौरान डांगरा गांव के रहने वाले नरसूराम मंडावी का दाहिना हाथ थ्रेसर मशीन फंस गया.
जब तक बाकी मजदूरों ने मशीन बंद किया, तब तक नरसूराम का हाथ थ्रेसर मशीन में फंसकर कट चुका था. लोगों ने उसे संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि पहले भी इस तरह के हादसे हुए हैं, जब लापरवाही के कारण मशीन में फंसकर कोई न कोई हादसा हुआ है. घायल मजदूर नरसूराम के परिजनों ने बताया कि धान की मिंजाई के दौरान गलती से उसका हाथ थ्रेसर मशीन में आ गया था. जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ.