लखनऊ। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भले ही गुड गवर्नेंस के दावे कर रही हो लेकिन उसके ही विधायक पार्टी की पोल खोल रहे हैं।
पूर्वांचल के बलिया जिले से भाजपा के फायरब्रांड विधायक सुरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग को राज्य का सबसे भ्रष्ट विभाग बताया है। उन्होंने कहा है कि इस विभाग के कर्मचारी चैरी और सीनाजोरी दोनों कामों में आगे रहते हैं। आम आदमी की परेशानी और मानवीयता से इस विभाग का कोई लेना देना नहीं है। बिजली विभाग में अराजकता का आलम ये है कि इसके अधिकारी और कर्मचारी सीधे मुंह जनप्रतिनिधियों की बातें तक सुनना पसंद नहीं करते।
भाजपा विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में बिजली विभाग के कारनामों की जमकर पोल खोली। उन्होंने कहा कि सिर्फ उनके विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पैसा लेकर अवैध तरीके से कनेक्शन दे रखा है। अगर कोई गरीब आदमी कटिया फंसाकर बल्ब जला लेता है तो उसपर एफआईआर करा देते हैं। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से लेकर लाइनमैन तक सभी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। हाल ये है कि विभाग के मंत्री से आग्रह कर व्यवस्था सुधारने का सुझाव दिया था लेकिन तब भी कुछ नहीं हुआ।