शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. एक महिला के साथ फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई. घर बैठे काम देने का झांसा देकर महिला को शिकार बनाया. समाचार पत्र में विज्ञापन देकर शातिर ने वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : साइबर अपराध पर बनी इस वीडियो की खूब हो रही चर्चा, पश्चिम बंगाल में 76 लाख लोगों ने देखा वीडियो, ठगी से बचने आप भी देखें ये वीडियो…

आजाद चौक थाना पुलिस ने बताया कि घर बैठे नौकरी लगाने के नाम पर महिला से ऑनलाइन ठगी हुई है. दैनिक अखबार में रिलाइंस जियो के नाम से एड आया था कि घर बैठे जॉब और 18 हजार रुपए सैलरी दिया जाएगा, जिसे देखकर महिला ने दिये गए मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, जिसके बाद महिला से उसका आधार कार्ड मांगा गया, फिर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर कंप्यूटर, लैपटॉप, और सामान भेजने के नाम पर 1 लाख 94 हजार रुपए ठग लिये गए.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़: 80% पढ़े-लिखे लोग साइबर अपराध का शिकार, यदि आप नहीं बनना चाहते हैं अगला टारगेट, तो जरूर पढ़ें ये खबर

महिला की शिकायत पर थाना आजाद चौक में अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े- कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लगने का झांसा देकर लाखों की ठगी, थाने में एफआईआर दर्ज

ठगी से बचने अपनाए ये तरीके

महत्वपूर्ण आजकल Facebook hack तीन प्रकार से हो रहे हैं
1. हैकर्स के द्वारा डुप्लीकेट अकाउंट बना लिया जाता है जिसने प्रोफाइल में दी गई फोटो एवं अन्य जानकारियों को चोरी कर डुप्लीकेट अकाउंट बना लिया जाता है
और पुनः उसी profile से आपको को friend requst भेजा जाता हैऔर फिर कोई परेशानी बता कर पैसे की माँग की जाती है

2. हैकर द्वारा ऐसी फेसबुक प्रोफाइल जो बहुत दिनों से संचालित ना की जा रही हो ऐसे प्रोफाइल को हैक कर लिया जाता है खासकर ऐसे प्रोफाइल जिसके पासवार्ड डेट ऑफ बर्थ या मोबाइल नंबर होते है

3. लुभावने ऑफर करंट न्यूज़ के अननोन लिंक मैं क्लिक करने से भी फेसबुक प्रोफाइल हैक हो जाता है
1 अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक रखें, जिससे कोई आपकी फ़ोटो को डाउनलोड करके उपयोग ना कर सके
2 फेसबुक प्रोफाइल में two step authentication का उपयोग करें
step 1 – login on your Facebook application.
step 2 – click on the right side 3 dot.
step 3 – settings & privacy.
step 4 – settings.
step 5 – security and log in.
step 6 – use two-factor-authentication.
step 7 – Get started.
step 8 – choose a security method.
step 9 – add a new phone number. -Enter Code-Next- on two-factor Authentication.
3 एक से अधिक फेसबुक प्रोफाइल ना रखे
4 फ़ेसबूक प्रोफ़ाइल में ईमेल मोबाइल नम्बर डेट ऑफ़ बर्थ सेट्टिंग में only me का ओप्शन ऑन रखे।
5.पासवर्ड स्ट्रांग रखे ।
6.फेस बुक उपयोग के पश्चात log out करें ।
7.पासवर्ड कभी भी ब्राउज़र में save न करे ।
8.unknown links पर क्लिक न करें ।