रायपुर. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न को सदन में बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने उठाया. उन्होंने प्रदेश महाविद्यालयों में प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों की जानकारी मांगी. उन्होंने पूछा कि कब से पद रिक्त और कितने पद रिक्त हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सहायक प्राध्यापक की प्रक्रिया पीएससी में कंप्लीट होने वाली है. जल्द ही लिस्ट जारी होगी और प्राध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी. पीएससी परीक्षा हो चुकी है इंटरव्यू चल रहा है.

प्राध्यापकों की सीधी और प्रमोशन भर्ती कर अजय चंद्राकर ने उठाए सवाल. मंत्री ने कहा प्राध्यापक के 25% प्रमोशन की 75% भर्ती सीधी भर्ती पर होती है.