रायपुर. विधानसभा में बुधवार को बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने शासकीय महाविद्यालय को आवंटित राशि पर जानकारी मांगी. उन्होंने पूछा कि जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2021 तक किन-किन महाविद्यालयों में कितनी राशि बचत के रूप में किस मद से गई है.
उन्होंने महाविद्यालय में सामग्री खरीदी पर सवाल उठाएं. उन्होंने पूछा कि जनभागीदारी समिति को किसने खरीदी करने का अधिकार है ?
मंत्री उमेश पटेल ने जवाब दिया कि दो प्राचार्य के विरोध शिकायत मिली थी. उनके ऊपर जांच टीम बन गई है. खरोद में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. आवश्यक कार्रवाई जांच के बाद होगी. जनभागीदारी समिति को एक बार में 50 बार की सामग्री खरीदी जाती है.