रायपुर. अवैध रेत उत्खनन का मसला शून्यकाल में स्थगन के जरिये विपक्ष के विधायकों ने उठाया. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा- प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन किया जाएगा. लोगों के पास महंगा रेत खरीदने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है.
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा– एनजीटी के नियमों का पालन नहीं हो रहा, सरकार रेत माफिया को निर्देशित कर रही है या रेत माफिया सरकार को निर्देशित कर रहे हैं. सरकारी संरक्षण में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. अधिकारी झांकने नहीं जाते.
जेसीसीजे धरामजीत सिंह ने कहा– सरकारी संरक्षण में सत्ता पक्ष के लोग रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. रेत के नाम पर जंगलराज कायम हो गया है. शराब माफिया पहले से सक्रिय हैं, अधिकारी ट्रांसफर के डर से उन्हें कुछ नहीं बोलते.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा– नियम कायदों को ताक पर रखा जा रहा है. हाल ये है कि अवैध रेत उत्खनन की वजह से शिवनाथ नदी की दिशा बदल रही है. पुलिस-प्रशासन के संरक्षण में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है, सारे शराब के गुंडे रेत पर उतर चुके हैं, इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा– अवैध उत्खनन को प्रोत्साहित करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया की गई है, पूरे प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. अधिकारी की हिम्मत नहीं है कि घाट पर जाकर कार्रवाई करे, गांव वालों के खिलाफ माफिया बर्बरता पूर्वक व्यवहार कर रहे हैं.
आसंदी ने स्थगन की सूचना को विचाराधीन रखा. असंतुष्ट विधायकों ने सदन में जमकर की नारेबाजी की. नारेबाजी के बीच आसंदी ने व्यवस्था दी. किसी न किसी माध्यम से इस विषय पर चर्चा कराई जाएगी.