सत्यपाल सिंह,रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के 6 वर्षीय बच्चे का तिरुपति बालाजी में अपहरण होने की घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को आंध्रप्रदेश पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि गरियाबंद जिले के कुरूद गांव से 58 दर्शनार्थी बस में घूमने के लिए निकले थे. 27 फरवरी को सभी तिरुपति बालाजी पहुंचे और वहां रात तकरीबन 9 बजे शिक्षक उत्तम साहू का 6 वर्षीय बच्चा शिवम अचानक लापता हो गया. सभी ने बच्चे को ढूंढने की भरसक कोशिश की, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला.

इसे भी पढ़ें- VIDEO छत्तीसगढ़: 6 साल के बच्चे का तिरुपति बालाजी में अपहरण, परिजनों ने भूपेश सरकार से लगाई मदद की गुहार

जिसके बाद अंत में तिरुपति सिटी थाना में शिवम के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. बच्चे का कहीं पता नहीं चलने के बाद परिजनों ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ ही गृहमंत्री ने भी संज्ञान लिया है.