गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के 6 वर्षीय बच्चे का आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के पास अपहरण हो गया है. बच्चा अपने परिजनों के साथ मंदिर दर्शन करने गया था. परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ शासन से भी मदद की गुहार लगाई है.

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के कुरूद गांव से 58 दर्शनार्थी बस में घूमने के लिए निकले थे. 27 फरवरी को सभी तिरुपति बालाजी पहुंचे और वहां रात तकरीबन 9 बजे शिक्षक उत्तम साहू का 6 वर्षीय बच्चा शिवम अचानक लापता हो गया. सभी ने बच्चे को ढूंढने की भरसक कोशिश की, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला. अंत में तिरुपति सिटी थाना में शिवम के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. (यहां क्लिक कर देखें डीएसपी का वीडियो)

स्थानीय पुलिस ने बच्चे की पतासाजी शुरू की. इस दौरान बच्चे को एक व्यक्ति द्वारा पैदल ले जाते सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है. वहीं उत्तम साहू के परिजनों ने आज गरियाबंद एसपी से मदद की गुहार लगाई. एसपी भोजराम पटेल ने भी आंध्र प्रदेश पुलिस से बात कर मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें- एक समय था जब रहने-खाने के भी पैसे नहीं थे, अब छत्तीसगढ़ की ये बेटी MTV के शो में दिखाएंगी कमाल 

लापता शिवम के पिता उत्तम साहू ने बताया कि 27 फरवरी को सभी तिरुपति बस स्टैंड पार्किंग में मौजूद थे. खाना खाने के दौरान अचानक शिवम लापता हो गया. सभी ने शिवम को ढूंढा. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कर शिवम के ढूंढने का आग्रह किया गया. 2 दिन की पतासाजी के बाद भी फिलहाल शिवम का कोई पता नहीं चल सका है. उत्तम साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उनके जिगर का टुकड़ा बिछुड़ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार यदि मदद करें, तो उनका बच्चा मिल सकता है.

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने भी मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शिवम के परिजनों से उन्होंने मामले की पुष्टि की है. इसके अलावा उन्होंने आंध्रा पुलिस से मामले को लेकर बात की है. बच्चे की तलाशी गंभीरता से करने आग्रह भी किया है.