Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री मोदी ने इटावा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना में भी उन्होंने झूठ बोलना नहीं छोड़ा. खुद चुपचाप टीके लगवाए, लेकिन नहीं लगवाने की बात कहकर पैनिक फैलते थे.

सपा पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये पार्टी या तो अपने वोट बैंक का फायदा करती है या अपने परिवार का. चाय वाले ने कुप्रथा खत्म कर दी कि कोई राजा है. गरीब का बेटा भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है. उन्होंने सपा कांग्रेस को झूठा बताया. उन्हाेंने कहा कि यह सिर्फ अपना फायदा देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Crime News : नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, तीन आरोपियों में से दो गिरफ्तार

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित का मतलब आपके बच्चों का भविष्य, आपके बच्चों का रोजगार. यही तो मोदी की विरासत है. कोई कन्नौज, मैनपुरी, कोई रायबरेली, अमेठी को अपनी विरासत बता रहा है. मोदी की विरासत गरीबों को मिला इलाज और राशन है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक