रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सात मई को मतदान होना है. इसके मद्देनजर जहां एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर आज एक दिवसीय अपना बूथ जानो अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत रायपुर लोकसभा के अलग-अलग क्षेत्रों के मतदाताओं ने अपने मतदान बूथ पहुंच कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर डॉ गौरव ने आज राजधानी के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित बी.पी. पुजारी स्कूल मतदान केन्द्र पहुंचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही सभी विधानसभा के एआरओ भी अपने मतदान केन्द्र गए और आवश्यक जानकारी ली. बता दें कि कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार इस बार कर्मचारी कल्याण को भी केन्द्र में रखा गया है. हर बूथ में कर्मचारियों के रूकने की उत्तम व्यवस्था की गई है. जिसमें कूलर, पेयजल और शौंचालय इत्यादि भी शामिल है.

42 पिंक मतदान केंद्रों में महिला अधिकारी होगी तैनात

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 40 से 42 स्थानों पर पिंक मतदान केंद्र बनाया जायेगा. जिसमें सिर्फ महिला अधिकारियों की तैनाती होगी. वहीं पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 864 बूथ की कमान महिलाएं संभालेगीं. इसके अलावा हर विधानसभा में एक मतदान केंद्र ऐसा होगा जिसे सिर्फ दिव्यांग मतदान कर्मी संभालेंगे. सभी मतदान कर्मियों को मेडिकल कीट भी प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही हैं.

मतदान केंद्रों में होंगी कई सुविधाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार के मुताबिक जिन क्षेत्रों में 5 से अधिक मतदान केंद्र एक ही जगह पर हैं. वहां मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम बनाए जाएंगे. साथ ही गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए नींबू पानी और पंखा-कूलर की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं इस बार निर्वाचन के समय को बढ़ाते हुए सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रखा गया है. समय में की गई यह बढ़ोतरी गर्मी के समय में मतदाताओं को राहत देने के लिए की गई है. मतदान कर्मियों को सीनियर सिटीजन, बच्चों के साथ महिलाओं को पहले प्राथमिकता देते हुए मतदान करने देने भी कहा गया है.

7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान

बता दें कि 7 मई को छतीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इन सातों सीटों में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ में मतदान होना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H