रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंत्री ताम्रध्वज साहू के विभागों के अनुदान माँग पर चर्चा के दौरान स्पीकर डाक्टर चरण दास महंत की टिप्पणी सुन बीजेपी विधायक नाराज़ हो गए. बीजेपी विधायक चर्चा से बहिष्कार कर सदन से बाहर चले गए.

दरअसल अनुदान माँग पर चर्चा के दौरान बीजेपी सदस्यों में से शिवरतन शर्मा पहले वक़्त के रूप में खड़े हुए थे. शिवरतन मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह, पीडब्लूडी जैसे विभागों पर सिलसिलेवार ढंग से अपनी बात रख रहे थे. चूँकि चर्चा की शुरुआत में ही स्पीकर ने वक़्त की मियाद का ध्यान रखने के निर्देश दिए थे, लिहाज़ा आधा घंटा बीतने के बाद स्पीकर ने शिवरतन शर्मा को बोलने से टोका. उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि निर्देशों का ध्यान आप नहीं रख रहे.

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने व्यवस्था पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि सदन मान्य परमपराओं से चलता है. ऐसे में सदस्य को बोलने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि यदि सदस्य को बोलने से रोका जाएगा तो बेहतर है कि गिलोटिन से बजट पारित कर दिया जाए.

स्पीकर ने विपक्षी सदस्यों की दलीलों के बाद सत्तापक्ष के विधायक मोहन मरकाम का नाम लिया. इससे नाराज़ बीजेपी विधायक चर्चा का बहिष्कार कर बाहर निकल गए.

इधर संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे नेता प्रतिपक्ष के कक्ष पहुँचकर नाराज़ बीजेपी विधायकों को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने का आग्रह किया लेकिन विधायकों ने कार्यवाही में शामिल होने से इंकार कर दिया.  इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री ने स्पीकर से चर्चा किए जाने की बात कही.