रायपुर. सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पैदल चलते आदमी को एक तेजी से आती कार उड़ाते हुए निकल रही है. जिसमें कार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. इस घटना को लेकर राजधानी की पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है.
एक माह होने को है, फिर भी आरोपी फरार है. घटना तेलीबांधा इलाके के प्रेमिका पान पैलेस के पास की है. जहां वीआईपी रोड की ओर से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने पलक झपकते ही सर्विस रोड पर खड़े एक व्यापारी को उड़ा दिया. कार तुरंत ही मौके से भाग निकली है.
घायल व्यापारी को हाथ, पैर, और कमर पर गंभीर चोट आई थी. उनके साथियों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति सत्यव्रत तिवारी अब खतरे से बाहर है. ये घटना 14 फरवरी की है. इसके बाद ये वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि ठोकर मारकर भागे अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर पता लगाया जा रहा है.
कार बहुत ही तेज रफ्तार में थी. इसीलिए कार का नंबर स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहा है, लेकिन आस-पास सीसीटीवी कैमरे देखें जा रहे है. इस मामले में जांच की जा रही है. पता चलते ही कार्रवाई की जाएगी.