लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। ट्रेन से कटकर आज एक अज्ञात युवती ने खुदकुशी कर ली. युवती की सिर धड़ से अलग हो गया है. यह घटना गुदुम रेलवे स्टेशन की है. मामले की सूचना के बाद डौंडी पुलिस जांच में जुट गई है.

डौंडी थाना क्षेत्र के गुदुम रेलवे स्टेशन में सुबह एक युवती ने अपनी जान दे दी. ट्रेन से कटने के चलते युवती का सिर धड़ से अलग हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डौंडी पुलिस को दी. सूचना पर डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची. अभी तक मृतका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता करने की कोशिश कर रही है कि युवती किस गांव की है. उसके बाद ही आत्महत्या का कारण पता चल पाएगा.