नई दिल्ली. एक्टर मिथुन के बीजेपी ज्वाइन अटकलों पर अब विराम लग गया है. ये कंफर्म हो गया है कि आज से नई सियासी पारी शुरू करने वाले है. वे कोलकाता में ब्रिगेड ग्राउंड पर होने वाली भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रैली में पीएम के मंच पर मौजूद रहेंगे और वे दोपहर करीब 1 बजे बीजेपी ज्वाईन कर लेंगे.

बंगाल के लिए मिथुन दा की अहमियत हर कोई जानता है. वे एक बड़े क्राउड पुलर हैं. 90 के दशक में उनकी फिल्में सुपरहिट रहती थीं. अपनी फिल्मों में करप्शन, शोषण और अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले नायक का किरदार निभाने वाले मिथुन चक्रवर्ती अब असल जिंदगी में सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं. हालांकि, ममता बनर्जी उन्हें संसद के उच्च सदन यानी कि राज्यसभा पहले ही भेज चुकी हैं. लेकिन अब वो बीजेपी के मंच पर होंगे.

बीजेपी मिशन बंगाल के लिए हर कदम संभल-संभल कर रख रही है. समर्थन जुटाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.

जिस वक्त पीएम मोदी कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड से हमला बोलेंगे. उसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से करीब 600 किलोमीटर दूर मोर्चा संभालेंगी. अपने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण की शुरूआत आज ममता सिलीगुड़ी से करने जा रही हैं. सिलीगुड़ी में रोड शो के जरिए ममता रसोई गैस की महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली हैं. वो पदयात्रा निकालकर एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराना चाहती हैं.

देखे मिथुन दा के करियर से जुड़े कुछ खास वीडियो

https://youtu.be/RoYRUZYEdHc