कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक विशाल रैली को संबोधन करने पहुंच गए है. प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद है. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पदयात्रा निकाल रही है.
पश्चिम बंगाल का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां की सियासत गरमाती जा रही है. यहां की जनता को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर है. यह नरेंद्र मोदी की यहां पहली रैली है. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बिग्रेड ग्राउंड में बीजेपी की सदस्यता ले ली है.
बीजेपी में शामिल के बाद क्या कहा मिथुन ने ?
मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के बिग्रेड मैदान में भाजपा की सदस्यता ले ली है. उन्होंने मंच से कहा कि हम गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं. हम बंगाल में रहने वाले सभी को बंगाली मानते हैं.
उन्होंने जनता को संबोतिधत करते हुए कहा जो हमारा हक छीनने की कोशिश करेगा, हम खड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है. मैं जो बोलता हूं वो करता हूं. मैं गर्व से कहता हूं कि बंगाली हूं. कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती को भाजपा की सदस्यता दिलाई है. मिथुन चक्रवर्ती के साथ ही मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी भी पहुंचे.
देखे पूरा कार्यक्रम Live