रायपुर- पाटन में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत और बीरगांव में मां-बेटी की हत्या जैसी सनसनीखेज घटनाओं के बीच बीजेपी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर हमला बोला है. यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने मीडिया रिपोर्ट्स ट्वीट करते हुए लिखा कि, यकीन नहीं होता यह छत्तीसगढ़ की खबरें हैं ! उन्होंने कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा है कि, सरकार में पुलिस बेबस और अपराधी ताकतवर हो गए हैं, इसलिए हर दिन अखबार के पन्नों में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण की खबरें छपती हैं. बेहद दुःखद! यह कैसा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं.
यकीन नहीं होता यह छत्तीसगढ़ की खबरें हैं!@INCChhattisgarh सरकार में पुलिस बेबस और अपराधी ताकतवर हो गए हैं, इसलिए हर दिन अखबार के पन्नों में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण की खबरें छपती हैं।
बेहद दुःखद! यह कैसा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं @bhupeshbaghel जी। pic.twitter.com/QEDmHgNdim
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 7, 2021
इधर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य के गृहमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर तंज भरे शब्दों में कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री जी (छत्तीसगढ़ कांग्रेस), “छत्तीसगढ़ बना अपराध गढ़” छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री कहां……? कोई नैतिकता है कि नहीं……?
माननीय मुख्यमंत्री जी (छत्तीसगढ़ कांग्रेस),
"छत्तीसगढ़ बना अपराध गढ़"
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री कहां……?
कोई नैतिकता है कि नहीं……?@bhupeshbaghel @tamradhwajsahu0 @INCChhattisgarh @NitinNabin @BJP4CGState pic.twitter.com/nkf0HsyULe— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) March 7, 2021
छत्तीसगढ़ विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान भी बीजेपी ने राज्य में बढ़ते आपराधिक मामलों पर सरकार को घेरा है. पिछले दिनों लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाया था कि शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है.