रायपुर- पाटन में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत और बीरगांव में मां-बेटी की हत्या जैसी सनसनीखेज घटनाओं के बीच बीजेपी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर हमला बोला है. यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने मीडिया रिपोर्ट्स ट्वीट करते हुए लिखा कि, यकीन नहीं होता यह छत्तीसगढ़ की खबरें हैं ! उन्होंने कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा है कि, सरकार में पुलिस बेबस और अपराधी ताकतवर हो गए हैं, इसलिए हर दिन अखबार के पन्नों में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण की खबरें छपती हैं. बेहद दुःखद! यह कैसा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं.

इधर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य के गृहमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर तंज भरे शब्दों में कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री जी (छत्तीसगढ़ कांग्रेस), “छत्तीसगढ़ बना अपराध गढ़” छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री कहां……? कोई नैतिकता है कि नहीं……?

छत्तीसगढ़ विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान भी बीजेपी ने राज्य में बढ़ते आपराधिक मामलों पर सरकार को घेरा है. पिछले दिनों लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाया था कि शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है.