लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत परसोदा (मोखा) में अचानक गैस की टंकी के फटने से घर जलकर पूरी तरह खाक हो गए. घटना रविवार की रात लगभग आठ बजे की बताई जा रही है. बताया गया कि जिस समय घटना घटी थी उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई.

महिला झमित बाई साहू व उनके पुत्र ओमप्रकाश साहू अपने घर में ताला लगाकर गांव में ही पड़ोसी के यहां सगाई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. रात 8 बजे अचानक गैस टंकी फटने की आवाज आई और देखते ही देखते घर पूरी तरह आग की चपेट में आ गया और घर में रखे रुपए, अनाज व कपड़े पूरी तरह से जलकर खाक हो गए.

इसे भी पढ़े-बोर खनन के विरोध में परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या करने खुद पर छिड़का मिट्टी तेल, मोहल्लेवाले परिवार पर लगा रहे यह आरोप, जानिए क्या है मामला….

लाखों रुपए का नुकसान हो गया. पड़ोस के लोगों ने इस घटना की जानकारी तत्काल घर वालों को दी. आग की लपटें इतनी भंयकर थी की बुझा पाना मुश्किल था, जिससे परिजन सदमे में है. आग को बुझाने फायरब्रिगेड की गाड़ी व गुण्डरदेही नगर पंचायत की पानी टैंकर आते तक घर पूरी तरह आग की चपेट में आ गया था. अब पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.