अंकुर तिवारी,धमतरी। जिले के गादुलबाहरा जंगल में एक आदिवासी युवक का शव मिला है. लाश को देखने के बाद पुलिस ने नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई है. मृतक युवक अपने पिता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में आया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है. नगरी ब्लॉक के ग्राम गादुलबाहरा के जंगल में आदिवासी युवक प्रहलाद मरकाम की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. इसकी खबर मिलने के बाद पुलिस टीम बुधवार सुबह घटना स्थल के लिए रवाना हुई.
इसे भी पढ़ें- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साढ़े 26 लाख कीमती 477 नग हीरे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था, तभी संदिग्ध नक्सलियों ने कथित तौर पर पुलिस मुखबिरी के शक में उसकी हत्या कर दी. हालांकि इस युवक की हत्या कैसे हुई है और किससे की गई है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु भी घटनास्थल पहुंच कर पूरी जांच की. अभी तक इस हत्या का मामला नहीं सुलझा है.