लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की है. प्रदेश कार्य समिति के 323 सदस्यों की घोषणा की गई है.
समिति में 94 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और पूर्व अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी समेत 28 स्थाई आमंत्रित सदस्य रहेंगे. पश्चिम, ब्रज, कानपुर, काशी, गोरखपुर, अवध क्षेत्र के जिलों के सदस्यों का भी एलान किया गया है.
अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और जिला अध्यक्ष संजीव सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे. वहीं अयोध्या के 5 नेताओं को प्रदेश कार्यसमिति में जगह मिली है. रघुनंदन चैरसिया, राम निहाल निषाद, रामू प्रियदर्शी और शक्ति सिंह प्रदेश कार्यसमिति में शामिल है.
देखिये पूरी लिस्ट …