कानपुर। देश भर में कोरोना के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों में बढ़ोतरी की है. इसके साथ सभी परीक्षा केंद्रों में कैमरों की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही साथ कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

यूपी बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि एक कक्ष में 30 से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे. साथ ही परीक्षार्थियों के बीच कम से कम छह-छह फीट की दूरी बनी रहे. विभागीय अफसरों का मानना है कि बोर्ड के नियमों के तहत हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए. इसलिए सभी प्रधानाचार्यों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कैमरों की संख्या में इजाफा करना ही होगा.