हेमंत शर्मा,रायपुर। राजनांदगांव जिले में एक बीजेपी नेता की गिरफ्तारी हुई है. बीजेपी नेता को महिला की अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी डोंगरगढ़ शहर में भाजपा मंडल के महामंत्री पद पर पदस्थ है. उसका नाम विवेक भंडारी है.
गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि साल 2018 में गुढ़ियारी इलाके में रहने वाली एक महिला का बीजेपी मंडल महामंत्री विवेक भंडारी ने अश्लील फ़ोटो फेसबुक में वायरल किया था. उसी समय केस दर्ज किया गया था. लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था. उसे डोंगरगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उसके खिलाफ गुढ़ियारी थाने में 509, 201 और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था.
फर्जी पुलिस बन ऐसा करता था ठगी, दारू भट्टी से CG पुलिस ने किया गिरफ्तार