अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के शिष्य साधु हरिभजन दास (50) का धारदार हथियार से गला रेता शव उनके निवास में शनिवार को मिला है. इस संदिग्ध मौत की घटना से खलबली मच गई है. यह मामला अयोध्या कोतवाली के नयाघाट चौकी क्षेत्र अंतर्गत मणिरामदास छावनी का है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
साधु को पहले श्रीराम अस्पताल ले जाया गया. वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया. इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि वह हमेशा डिप्रेशन में रहता था. उसने सब्जी काटने वाले चाकू से अपना गला रेत लिया है. इसे भी पढ़े–राम मंदिर निर्माण के लिए चाहिए थे 1500 करोड़, लोगों ने दिल खोलकर किया दान, दे दिये 2100 करोड़
उसके कमरे में जमीन पर बहुत सारा खून और बगल में चाकू पड़ा था. इसी चाकू से उसने अपना गला रेता है. इसके अलावा कमरे में अन्य सामान अपने यथास्थान पर थे. उनसे किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया गया है. इससे साफ पता चलता है कि साधु ने सुसाइड किया है. उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की छानबीन जारी है. पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.