रायपुर। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इसके लिए सरकार लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू नहीं लगाना चाह रही है. कोरोना को रोकने जिलों में प्रभारी मंत्री समीक्षा कर जरूरी उपाय करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसके पहले कोरोना के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता जताते हुए कहा था कि सरकार लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे सिर्फ और सिर्फ गरीबों को नुकसान होता है, व्यापारियों को नुकसान होता है, और आम लोगों को आर्थिक परेशानी होती है. कोरोनों को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. इसके लिए मॉस्क का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन को लेकर कही यह बात…

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेश में 475 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमितों की संख्या के मामले में रायपुर में 133 तो दुर्ग में 135 मिले थे. इसके अलावा बिलासपुर में 69, सूरजपुर में 20 और सरगुजा में 17 कोरोना मरीज मिले थे. इनके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 6 तक पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कब लगवाएंगे कोरोना टीका ? जानिए क्या कहा भूपेश बघेल ने…

केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश के दूसरे प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. इसमें महाराष्ट्र राज्य अगुवाई कर रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में फिर पूर्ण लाकडाउन का निर्णय लिया है. उद्धव सरकार के फैसले के अनुसार, नागपुर शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूरी तरह से लाकडाउन की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में इस साल एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 13 हजार 659 नए मामले सामने आए हैं.