नयी दिल्ली| पेटीएम ने हाल ही में एमएमटीसी और पीएएमपी के साथ मिल कर ‘डिजिटल गोल्ड’ सेवा शुरू की है. ये सेवा छै दिन पहले ही शुरू हुयी है. पेटीएम ने बताया कि ‘डिजिटल गोल्ड ‘ सेवा शुरू करने के मात्र छै दिनों के भीतर ही उसने ३० किलो ग्राम से अधिक सोना बेचा है. इस सेवा के माध्यम से ग्राहक पेटीएम के इलेक्ट्रोनिक मंच के माध्यम से सोना खरीद बेच सकते हैं.
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा हेगड़े ने एक बताया कि, वे छोटे शहरों से भी बड़ी संख्या में पंजीकरण कर रहे हैं क्योंकि ग्राहकों के लिए अब छोटे छोटे मूल्यों में भी उच्च गुणवत्ता का सोना खरीदने की गुजाइंश है.