रायपुर. शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के दौरान सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ है. जिसमें शासन द्वारा दिये गये नोटिस पर पेन से लिखा गया है कि ‘उपस्थित नहीं हो रहा हूं जो कार्यवाही करना है कर लेवे’यह जवाब शिक्षाकर्मियों द्वारा पंचायत विभाग से जारी उस नोटिस के जवाब में दिया गया है. जिसमें अधिकारी ने हड़ताल पर बैठे शिक्षाकर्मी को तीन दिनों के भीतर कार्य पर उपस्थित होने को कहा है और ऐसा न किये जाने की स्थिति में इस शिक्षाकर्मी को बर्खास्त किये जाने की चेतावनी दी गई है. सोशल मीडिया में इस पत्र के जारी होने के बाद शिक्षाकर्मियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

गौरतलब है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. जिसके बाद से ही सरकार द्वारा इन शिक्षाकर्मियों को वापिस काम पर लौटने के लिए लगातार दवाब बना रही है. लेकिन उसके बाद भी वे काम पर लौटने को तैयार नहीं है. हड़ताल पर बैठे शिक्षाकर्मी का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वे काम पर वापिस नहीं लौटेंगे. वही इन शिक्षाकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ा गई है. जिसके बाद सरकार ने इस हड़ताल को समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाया है.