रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से दोबारा फैल रहा है. खासकर रोड सेफ्टी सीरीज में भी लापरवाही बरती जा रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कोरोना फैलने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कोरोना रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार के रवैए को अक्षम्य आपराधिक लापरवाही बताया है. उन्होंने गुजरात की तरह रायपुर में भी बिना दर्शकों के ही बाकी बचे मैच को कराने की सलाह दी है.
40 हजार लोगों की सुरक्षा दांव पर
मूणत ने कहा कि होलिका दहन जैसे प्रसंग पर लोगों की संख्या को लेकर सरकार पाबंदियाँ लाद रही है. क्रिकेट मैच के आयोजन में रोजाना जुट रही हज़ारों लोगों की भीड़ को लेकर कोई चिंता नहीं है. यह सरकार के मानसिक दीवालिएपन का परिचायक है. मूणत ने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम में पहुँच रहे लगभग 40 हज़ार लोगों की सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रदेश सरकार अब भी सतर्क नहीं है.
इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: बिना मास्क अब नहीं देख सकेंगे मैच, होगी चालानी कार्रवाई
सरकार की होगी पूरी जिम्मेदारी
राजेश मूणत ने कहा कि अब जबकि विशेषज्ञों की आशंकाएं इस बात को लेकर है कि क्रिकेट और दीगर बड़े आयोजनों में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन से संक्रमण की रफ़्तार यदि तेज़ हुई, तो उसे नियंत्रित करना मुश्क़िल हो जाएगा. बावज़ूद इसके प्रदेश सरकार स्थिति की भयावहता को समझने तैयार नहीं है. प्रदेश सरकार पिछले एक साल से कोरोना महामारी की रोकथाम के उपायों को लेकर लापरवाह ही रही है. अब अगर प्रदेश अनहोनी का शिकार हुआ, तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.
बिना दर्शकों के हों बाकी बचे मैच
प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के ताज़ा फैलाव को बेहद हल्के में लेकर प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ कर रही है, मूणत ने कहा कि अभी हाल ही गुजरात के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का ज़िक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी चाहती तो बिना दर्शकों के उक्त आयोजन की अनुमति देती. लेकिन प्रदेश सरकार को तो लोगों की जानमाल और सेहत से कोई सरोकार ही नहीं है.
मैच देखकर लौटे 2 लोग संक्रमित
पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि देश के कई राज्यों में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की ख़बरों ने चिंता बढ़ाई है. छत्तीसगढ़ सरकार के नाकारापन के चलते अब प्रदेश में भी तेज़ी से संक्रमण फैल रहा है. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आँकड़ों में राजधानी कोरोना विस्फोट के मुहाने पर है. रायपुर ज़िले के आँकड़ों के 90 फ़ीसदी मामले राजधानी में रोज़ सामने आ रहे हैं. अभी नया रायपुर क्रिकेट स्टेडियम से मैच देखकर लौटे 2 लोगों के कोराना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ज़मीनी तौर पर ठोस काम करने के बजाय सिर्फ़ ज़ुबानी जमाख़र्च कर रही है. जिसके कारण पूरा प्रदेश आज भी कोरोना के दंश से कराह रहा है.
सरकार गंभीर नहीं
मूणत ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर ज़रा भी गंभीर होती, तो वह क्रिकेट मैच के टिकट बेचकर होने वाले ऐसे मैच और दीग़र बड़े आयोजनों की अनुमति सख़्त शर्तों के साथ देती. लेकिन प्रदेश सरकार तो शुरू से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लापरवाही की सारी हदें लांघती रही है. क्वारेंटाइन व कोविड सेंटर्स की नारकीय यंत्रणाओं के दंश इस प्रदेश सरकार के निकम्मेपन का प्रमाण हैं.
इसे भी पढ़ें- रायपुर में कोरोना की वापसी, मास्क नहीं लगाने पर लोगों का कटा चालान, देखें VIDEO