सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. कोरोना के खतरे के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट भी चल रहा है. अब क्रिकेट टूर्नामेंट देखने आने वाले दर्शकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. स्टेडियम में बिना मास्क लगाकर मैच देखने वाले दर्शकों की चालानी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : अब स्टेडियम में नहीं लगाए मास्क तो खैर नहीं, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

कलेक्टर एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने क्रिकेट मैच में बढ़ते दर्शकों को लेकर गाइडलाइन जारी की है. मैच में सेमी फाइनल और फाइनल मैच में लोगों की भीड़ आएगी. कोरोना के नियंत्रण के लिए एनआरडीए, राजस्व, पुलिस विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में यूनिवर्सिटी में ओपन बुक परीक्षा के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन…

लापरवाही करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

कलेक्टर ने मैच देखने वाले दर्शकों से अपील की है. उन्होंने कहा कि क्रास मार्किग वाले सीटों में दर्शक न बैठें. स्टेडियम मेंनिर्धारित कोरोना नियम का पालन करें. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कई सख्त निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश के समय और मैच देखने के दौरान मास्क का उपयोग अनिवार्य है. लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करें.

पासधारी नागरिकों के टिकट किए जाएं चेक

कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया गया है. उन्होंने टिकट और पासधारी नागरिकों के टिकट संघनता से जांच करने के निर्देश दिए.

मैच में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका

बता दें कि आगामी मैचों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया. बैठक में बताया गया कि आगामी 17 मार्च बुधवार को टूर्नामेंट का पहला और 19 मार्च शुक्रवार को दूसरा सेमी फाइनल मैच होगा. 21 मार्च रविवार को फाइनल मैच होगा. स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है.

नई बंदिशें जारी

  •  रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर निर्देश
  • कोविड गाइडलाइन का सख्ती से कराया जाए पालन
  • स्टेडियम में जनता को मास्क लगाना अनिवार्य
  • स्टेडियम पर होने वाले हैं भारत के दो मैच
  • भारत के मैच पर जनता की उमड़ेगी भीड़
  • बैरिकेड़िंग को लेकर कई निर्देश
  • भीड़ को लेकर व्यवस्थित करने को लेकर चर्चा
  • भीड़ में न रहने की हिदायत
  • बेपरवाह लोगों पर कार्रवाई के निर्देश